समाज सेवी मंजूषा गौतम ने सांसद महोदय बी.डी.शर्मा जी को कटनी जिले की चारों विधानसभा में फायर बिग्रेड उपलब्ध कराने का मांग पत्र सौंपा : मंजूषा गौतम समाज सेवी
समाज सेवी मंजूषा गौतम ने सांसद महोदय बी.डी.शर्मा जी को कटनी जिले की चारों विधानसभा में फायर बिग्रेड उपलब्ध कराने का मांग पत्र सौंपा : मंजूषा गौतम समाज सेवी ——————————————— कटनी शहर की प्रतिष्ठित वरिष्ठ अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुकी समाज सेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम ने आज कटनी खजुराहो लोकसभा के सांसद महोदय बी.डी.शर्मा जी को ज्ञापन सौंपा। आगे मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि कटनी जिले की चारों विधानसभा में फायर बिग्रेड उपलब्ध नहीं है जिसके कारण बहुत बार गा्मीण वासियों को भारी जान माल का नुकसान उठाना पड़ता है। मंजूषा गौतम ने कहा कि जब कभी भी पास की तहसीलों मे अगनी दुर्घटना होती है तो फायर बिग्रेड जिले मुख्यालय से भेजा जाता है जिसे पहुंचने में कभी कभी देर भी हो जाती है जिसके कारण कभी कभी बड़ा हादसा होने की आंशका रहती हैं जिस कारण से गा्मीणो में असुरक्षा की भावना रहती है। अभी हाल ही में रीठी तहसील में अगनी दुर्घटना के कारण होंडा ऐजेंसी शोरूम में भीषण आग लगी थी । फायर बिग्रेड जब तक वंहा पहुंचा तब तक शोरूम जलकर खाक हो चुका था । ऐसी आक्समिक घटनाएं कभी भी हो सकती हैं । इसके लिए मंजूषा गौतम ने माननीय सांसद महोदय जी से निवेदन किया है कि जल्द से जल्द कटनी जिले की चारों विधानसभा तहसीलों को फायर बिग्रेड उपलब्ध कराया जाए। समाज सेवी मंजूषा गौतम और कटनी जिले की समस्त जनता माननीय सांसद महोदय जी से अपेक्षा रखती हैं कि उनका निवेदन स्वीकार किया जायेगा।