अन्नोत्सव कार्यक्रम का एसडीएम विनय द्विवेदी ने किया शुभारंभ
अन्नोत्सव कार्यक्रम का एसडीएम विनय द्विवेदी ने किया शुभारंभ
मऊसहानिया/छतरपुर
ब्यूरो रिपोर्ट/नेटवर्क टाइम्स न्यूज़ (ब्यूरो कार्यालय)- क्षेत्र के मऊ सहानिया अंनोत्सव कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी ,जनपद सीईओ अंजना नागर ने फूल माला व तिलक लगाकर गरीबों को वितरित किया राशन। इस दौरान भाजपा से मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे । हरीराम गोस्वामी ने प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे गरीब कल्याण योजना के पत्रक का वाचन किया , इस दौरान सरपंच जयदेव सिंह बुंदेला ने कहा कि हर गरीब को राशन मिले कोई भी भूखा ना रहे।प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने इस वर्ष अंनोत्सव को त्योहार के रूप में मनाया है। उन्होंने कहा कि त्योहारों की शुरुआत भारतीय परंपरा में राखी से होती है। इसीलिए इस वर्ष के त्योहारों की शुरुआत अंनोत्सव के रूप में गरीबों को राशन वितरित कर की गई है। मऊसानिया के वेयरहाउस को आकर्षित तरीके से सजाया गया था जो आकर्षण का केंद्र रहा ।जिसमें पीएम के लाइव भाषण के साथ उत्सव की शुरुआत हुई।
गरीबों को एसडीएम विनय द्विवेदी , जनपद सीईओ अंजना नागर , भाजपा मुख्य वक्ता हरिराम गोस्वामी , सरपंच जय देव सिंह बुंदेला सहित अतिथियों के द्वारा अपने हाथों से राशन की थैले वितरित किए। इस दौरान सोसाइटी प्रबंधक धर्मेंद्र मिश्रा , सचिव अरविंद तिवारी ,देवकीनंदन रिछारिया ,कैलाश वेद ,अरविंद दीक्षित, संजू राजोरिया, शैलेश जैन अन्य ग्रामीण हितग्राही मुख्य रूप से मौजूद रहे।