मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पर भाजपा की ठहरी नजरें

*मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका: कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव पर भाजपा की ठहरी नजरें*

विजय साहू “पत्रकार”
________________

राजनीतिक वर्चस्व की जंग से मध्य प्रदेश उपचुनाव में प्रत्याशियों चयन में घमासान मचा है l मध्य प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उप चुनाव की तैयारियों को सफल करने में जुटी कांग्रेस की किलेवंदे में सेंध लग सकती है l राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में उपचुनाव से पहले एक झटका लगभग वैसा ही हो सकता है, जैसा ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने से लगा था l भाजपा उपचुनाव में जीत की दावेदार कांग्रेस नेताओं के संपर्क में है l खंडवा लोकसभा क्षेत्र को लेकर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद अरुण यादव की नाराजगी की बात सामने आ रही है l वही पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र में कई बार विधायक रहे स्व. बृजेंद्र सिंह राठौर के पुत्र नितिन सिंह राठौर से भाजपा नेताओं की मुलाकात चर्चा है l खंडवा लोकसभा क्षेत्र से अरुण यादव की तगड़ी दावेदारी मानी जा रही है, उधर भाजपा के पास मजबूत विकल्प का आधार निरंक है l निर्दलीय विधायक सुरेश सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात कर कांग्रेस से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई l कांग्रेस ने विकराल का फायदा भाजपा को मिल सकता है l
पृथ्वीपुर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के निधन से रिक्त हुई है l भजन सिंह कद्दावर नेता थे और अपने जनाधार के बल पर दो बार निर्दलीय विधायक भी रहे l उनके निधन से जनता की सहानुभूति बृजेंद्र सिंह राठौर के परिवार के प्रति है l यहां से संभावित प्रत्याशी नितेंद्र सिंह राठौर हैं, तीन-चार दिन पहले भाजपा नेताओं ने राठौर भवन पहुंचकर की है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *