जिंदगी से दोस्ती

विषय-जिंदगी से दोस्ती

अभी जिंदगी से दोस्ती कर लिजिए ।
भूला सारे आप गमों फिर दिजिए ।।

खुशी दूसरों को हम गर दे तो,
खुशी हमें भी मिलेगी,मान लिजिए ।

दीन- हीन के दुखो बाँटते हम चले,
खुशी जिंदगी की अब यही मान लिजिए ।

सभी जिंदगी के अपने किस्से है,
सुख -दुख के हिस्से बने मान लिजिए ।

ना हार जिंदगी इस कदर राह में ,
बढ़े जिंदगी में सफर मान लिजिए ।

रख हौसला जिंदगी जीने का तू,
हार मान मत, खत्म जिंदगी किजिए ।

सफर जिंदगी में आगे ही बढ़ तू,
मंजिल तुझको , मिलेगी जान लिजिए ।

कर्म पंथ पर चल, सुख की चाह न कर,
अपनाकर दर्द ,दोस्ती गमों से कीजिए ।

सब में प्रेम बाँटिये, मन में प्रिती धरे,
राग द्वैष को दूर प्रीत से कीजिए ।।

स्वरचित/मौलिक
योगिता चौरसिया
मंडला म.प्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *