जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से ग्रामीण अंचलों की गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मिली बड़ी सौगात
*जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से ग्रामीण अंचलों की गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मिली बड़ी सौगात*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/नौगांव/छतरपुर-जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के अथक प्रयासों से ग्रामीण अंचलों की गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को मिली बड़ी सौगात।एसडीएम विनय द्विवेदी की अध्यक्षता में बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल ने नीति आयोग द्वारा दी गई स्वास्थ परीक्षण सामग्री का किया वितरण ।जनपद क्षेत्र के 113 आंगनवाड़ी केन्दों की सभी कार्यकर्ताओ को बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल ने दिया प्रशिक्षण । गर्भवती माताओं और शिशुओं के स्वास्थ्य परीक्षण जांच हेतु टेबल, पोर्टेबल साइड स्किन का 113 आंगनवाड़ी केंद्रों में एवं 28 उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्टेडियोमीटर,बीपी एपरेटस ,पल्स ऑक्सीमीटर, हीमोग्लोबिन बाइस्कोप मीटर विथ स्ट्रिप, ग्लूकोमीटर विथ स्ट्रिप, नेबुलाइजर मशीन एवं वेट मशीन का किया वितरण ।इस दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी, तहसीलदार पीयूष दीक्षित, बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल, परियोजना अधिकारी अनिल नामदेव सदर पटवारी हरनारायण शर्मा स्टोर प्रभारी अदित्य खटीक सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही ।