मुर्गा मंडी के दुकानदारों ने मीडिया के सामने आकर रोए अपना दुखड़ा।
मुर्गा मंडी के दुकानदारों ने मीडिया के सामने आकर रोए अपना दुखड़ा।
दुकानदारों ने श्मशान घाट का निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की।
दुकानदारों ने श्मशान घाट के निर्माण कार्य को लेकर जताई अपनी आपत्ति।
नगर पंचायत कुलपहाड़ का मामला।
दुकानदारों ने श्मशान घाट निर्माण का विरोध कर,सुनाया अपना दुखड़ा।
दुकानदारों ने मीडिया से रूबरू होकर बताई अपनी आपबीती।
कुलपहाड़ के मुर्गा मंडी के दुकानदारों ने मीडिया के सामने आकर रोया अपना दुखड़ा। ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व कुलपहाड़ में मुर्गा की दुकाने सोनपुरा के पास लगती थी लेकिन नगर पंचायत ने दुकानदारों को नई दुकानें बनवाकर दी थी जिनकी धनराशि भी नगर पंचायत को दुकानदारों ने जमा की थी। लेकिन अब मुर्गा मंडी के बगल से ही नगर पंचायत कुलपहाड़ श्मशान घाट बनवा रही है जिसका आज मुर्गा मंडी के दुकानदारों ने मीडिया के सामने आकर पुरजोर विरोध किया है दुकानदारों का कहना है कि अगर मंडी के बगल में श्मशान घाट बनकर तैयार हो जाता है तो हमारी रोजी-रोटी का जरिया पूरी तरह से खत्म हो जाएगा और हम लोग रोड पर आ जाएंगे जिससे हम और हमारा परिवार रोटी खाने को भी मोहताज हो जाएगा। दुकानदारों ने मीडिया के माध्यम से जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी और सभी जिम्मेदारों का ध्यान केंद्रित करते हुए कहा है कि जब से हम लोगों की दुकाने मंडी में आई है तब से बराबर लॉकडाउन लगा हुआ है और हम लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों का रुपया भी नगर पंचायत कुलपहाड़ को जमा कर दिया था लेकिन लॉकडाउन खुले हुए अभी ज्यादा समय भी नहीं हुआ, या यूं कहें कि जब से हम लोगों की दुकानें मंडी में आई हैं तब से हम लोग कोरोना की मार तो झेल ही रहे हैं और अब हमारी सरकार ने कोरोना पर काफी स्तर तक काबू पा लिया है लेकिन अब नगर पंचायत कुलपहाड़ हम लोगों की रोटी छीनने की कोशिश कर रहा है जिससे हम और हमारा परिवार खाने को मोहताज हो जाएगा हम लोग मांग करते हैं कि श्मशान घाट कहीं और बनवाया जाए या जो हमने दुकानों को लेकर नगर पंचायत को भुगतान किया था वह वापस किया जाय। तो वही मुर्गा मंडी मैं मुर्गा खरीदने आए ग्राहकों ने भी बताया कि अगर यहां श्मशान घाट बन जाता है तो हम अब दोबारा यहां मुर्गा खरीदने नहीं आएंगे चाहे हमें किसी दूसरे गांव क्यों ना मुर्गा खरीदने जाना पड़े।