*गिरधौरी टोल टैक्स बैरियर में वाहन चालकों के नही बनाए जा रहे मासिक पास
*गिरधौरी टोल टैक्स बैरियर में वाहन चालकों के नही बनाए जा रहे मासिक पास*
विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट/लवकुशनगर/छतरपुर- शासन के नियमानुसार एमपीआरडीसी के आदेशानुसार लवकुशनगर छतरपुर रोड में दौड़ने वाले वाहन चालकों से टैक्स वसूली के लिए गिरधौरी गाँव मे बैरियर लगाया गया है । नियमानुसार जो व्यक्ति अपना मासिक पास बनवाना चाहे वे 145रुपये देकर आपन मासिक पास बनवा सकते है किंतु इस बैरियर में मासिक पास बनवाने पहुचने वाले लोगो का अभी पास नही बनाया जा रहा है बैरियर के कर्मचारियों का कहना है कि हम 25 जुलाई के बाद ही पास जारी।करेंगे इसके पहले यदि किसी को इस सड़क से निकलना है तो हर वार आने जाने का पूरा रुपया देना पड़ेगा। बैरियर कर्मचारियों की इस मनमानी से वाहन चालकों और बैरियर कर्मचारियों के बीच आए दिन बहस व नोंकझोक होती देखी जा रही है। वाहन चालको के साथ की जा रही मनमानी के चलते बैरियर कर्मचारियों के विरुद्ध लोगो मे रोष व्याप्त है।