Aaj ka panchang: आज इस समय तक रहेगा राहुकाल, पढ़ें आज का पंचांग
श्री राम देव जी का मेला। नवलदुर्ग। सूर्य दक्षिणायन। सूर्य उत्तर गोल। शरद ऋतु। प्रात: 10.30 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक राहुकालम्।
28 अगस्त, शुक्रवार, 6 भाद्रपद (सौर) शक 1942, 13, भाद्रपद मास प्रविष्टे 2077, 08, मुहर्रम सन् हिजरी, 1442, भाद्रपद शुक्ल दशमी प्रात: 8.39 बजे तक उपरांत एकादशी मूल नक्षत्र मध्याह्न 12.37 बजे तक तदनंतर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र, प्रीति योग सायं 4.04 बजे तक पश्चात् आयुष्मान योग, गर करण, चंद्रमा धनु राशि में (दिन-रात)। पं. वेणीमाधव गोस्वामी