संजीव कुमार सिंह ने भाजपा को बताया किसान विरोधी

संजीव कुमार सिंह ने भाजपा को बताया किसान विरोधी।

संजीव कुमार सिंह राष्ट्रीय नेता, भारतीय राष्ट्रीय काँगेस, आल इंडिया कांग्रेस कमिटी के उत्तर प्रदेश के पर्यवेक्षक ,लोक सभा चुनाव 2024 के प्रधानमंत्री पद के उम्मीद्ववार बताए जा रहे और सुप्रीमकोर्ट के मशहूर वकील ने कहा है कि कांग्रेस सरकार ही आम जनता की भलाई कर सकती है बीजेपी तो लोगों को सिर्फ परेशान करती है । जिस राज्यों मे कांग्रेस कि सरकार है या कांग्रेस गठबंधन कि सरकार है वहाँ जनता को पूरी सुविधा और सहायता की जाती है । छत्तीसगढ़ ,पंजाब,राजस्थान, महाराष्ट्रा आदि राज्यों मे सभी कार्य ठीक ढंग से समय पर हो रहा है।कोरोना काल ने लोगों को काफी मदद दी गई राशन दवाई दी गई । अध्यक्षा सोनिया गाँधी जी,पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी जी,महासचिव प्रियंका गाँधी जी व् पार्टी के निर्देश पर सम्बंधित कांग्रेस शासित राज्यों मे काफी काम हुए। भाजपा तथा भाजपा गठबंधन वाले राज्यों में कोई काम नहीं हो रहा है। युपी मे शिक्षा मे सुधार किया जाएगा 5 लाख नए शिक्षको की भर्ती करवाएंगे। सभी जिलों मे आधुनिक हॉस्पिटल खोलकर चिकित्सको की भर्ती होगी। युपी मे 10 नए मेडिकल और 20 नए इंजीनियरिग् कॉलेज ,10 लॉ कॉलेज 10 एम ब् ए और एच् एम ए प्रोफेशनल कॉलेज और 10 नए आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे एक लाख नए पुलिस की बहाली होगी 35 प्रतिशत महिलाओं का आरक्षण रहेगी। कांग्रेस सरकार आने पर क्राइम पूरी तरह कण्ट्रोल किया जाएगा।योगी जी तो खुद कई क्रिमिनल केस केआरोपी हैं साक्ष्य संलग्न है।योगी से युपी नहीं सम्भ्लेगा । कांग्रेस सरकार बनने पर ही उत्तर प्रदेश का सर्वांगीण विकास होगा । और कहा है कि लखनऊ कानपूर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जनसम्पर्क अभियान चलाये स्थानीय कांग्रेस नेताओं मे उत्साह है कि कांग्रेस का गॉव ,शहर घर घर आम जनता से उनकी समस्याओं को जानना उसे उजागर कर उसका समाधान कांग्रेस नेतागण कर रहे हैं। ऐसा सजीव कुमार का कहना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *