शारदे काव्य संगम पटल पर हुई साहित्य की रिमझिम बारिश

सतना – (म -प्र)*शारदे काव्य संगम पटल पर हुई साहित्य की रिमझिम बारिश*

साहित्य के क्षेत्र में दिन प्रतिदिन अपनी विशिष्ट पहचान बना रहे शारदे काव्य संगम पटल पर आज दिनांक 11 जुलाई 2021 को भव्य कवि सम्मेलन संपन्न हुआ।
कार्यक्रम प्रभारी शैलेंद्र पयासी जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता लेखक व साहित्यकार सुनील दत्त मिश्रा जी उपस्थित हुए।पटल के सभी सम्मानित साहित्यकारों को अपना आशीष प्रदान किया एवं एक सु मधुर गीत भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कानपुर नगर के युवा साहित्यकार,चिंतक व शिक्षक ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में शारदे काव्य संगम को साहित्य के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के लिए बधाई दी व शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन जाने-माने साहित्यकार संचालक व शिक्षक डॉ बलराम सिंह राष्ट्रवादी ने बहुत ही सराहनीय ढंग से किया।वास्तव में राष्ट्रवादी जी के संचालन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। आज के कार्यक्रम में शारदे काव्य संगम पटल के संस्थापक रोहित चौरसिया जी संरक्षक शैलेंद्र पयासी जी अध्यक्षा व्यंजना आनंद मिथ्या जी उपाध्यक्ष राजकुमार छाबड़िया जी अजय श्रीवास्तव जी अमित जी एवं संचालक मंडल के अन्य सम्मानित सदस्य लगातार रचनाओं की समीक्षा एवं साहित्यकारों का उत्साह वर्धन करते रहे। आज के कार्यक्रम का विषय सावन की फुहार रखा गया था जिसमें निम्नलिखित साहित्यकारों ने विभिन्न छंदों एवं काव्य विधाओं द्वारा अपनी अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को शीर्ष पर पहुंचा दिया। जिनमें प्रमुख साहित्यकारों के नाम डॉ राजेश कुमार जैन,चंदन केसरवानी,राजकुमार छपाडिया,भास्कर सिंह माणिक,ब्रृजबाला श्रीवास्तव,ममता श्रीवास्तव, कल्पना भदौरिया,ओमकार साहू, मृदुल,सौदामिनी खरें,दीपिका रूखसाद,नरेंद्र वैष्णव शक्ति, नम्रता श्रीवास्तव,व्यंजना आनंद , मिथ्या, राम जी दुबे ,इंद्राणी साहू,धारावल्लभ पाण्डेय आदि एक से बढ़कर एक साहित्यकारों में अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर पटल के संरक्षक शैलेंद्र पयासी जी ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं साहित्यकारों का आभार व्यक्त किया एवं जल्द ही एक अन्य कार्यक्रम कराने का संकेत भी दिया।

मीडिया रिपोर्टर- शैलेन्द्र पयासी
विजयराघवगढ़ ( कटनी) मध्यप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *