अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाया गया छात्र संवाद अभियान ,छात्रों से वार्तालाप कर जाना गया उनका हाल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा चलाया गया छात्र संवाद अभियान ,छात्रों से वार्तालाप कर जाना गया उनका हाल —–
मुन्नालाल राठौर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर प्रांत द्वारा 1 से 5 जुलाई तक छात्र संवाद अभियान चलाया जा रहा है छात्र संवाद अभियान के चौथे दिन चरखारी नगर के नगर मंत्री पवन कुशवाहा के नेतृत्व में नगर में छात्रों से एवं उनके अभिभावकों से उनकी शिक्षा एवं कोरॉना की स्थिति को जाना –
प्रांत सह मंत्री अनिल कुशवाहा ने बताया कि पिछली बार छात्रों से व्यापक छात्र संपर्क अभियान के माध्यम से संवाद किया गया था और उनकी समस्याओं को हर संभव समाधान करने का प्रयास किया गया था और इस वर्ष भी छात्र संवाद अभियान छात्रों से फोन कॉल्स के माध्यम से एवं घर घर जाकर संपर्क किया जा रहा है एवं छात्रों के हाल-चाल एवं पढ़ाई की जानकारी ले रहे हैं इस अभियान में महोबा जिले से लगभग 100 कार्यकर्ता लगे हैं और 7000 छात्रों से संवाद करने का लक्ष्य रखा गया है जिला सह संयोजक इन्द्र कुमार कुशवाहा ने बताया की छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का शोषण विद्यार्थी परिषद बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेगा, छात्रों की हरसंभव मदद की जाएगी, इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए नगर अध्यक्ष प्रवीण त्रिपाठी, नगर सोशल मीडिया प्रमुख अनिल प्रजापति, अंजना, रश्मि, सविता कुशवाहा रामअवतार, दिनेश, मनीष, सुनील श्रीवास इत्यादि शासन की गाइडलाइंस का पालन करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्र संवाद का कार्यक्रम किया गया