लोक संस्कृति द्वारा कविता प्रतियोगिता का आयोजन
लोक संस्कृति द्वारा कविता प्रतियोगिता का आयोजन
लोक संस्कृति एक पंजीकृत सोसाइटी है जोकि साहित्य कला संस्कृति और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर कार्य कार्य रही है, नवांकुर साहित्यकारों और कलाकारों को मंच प्रदान करना, उनकी पहचान दिलाना एवं भारतीय संस्कृति को जीवित रखना संस्था के मुख्य उद्देश्यों में से एक हैं
इसी क्रम में लोक संस्कृति द्वारा दिनाँक 25.07.2021 दिन रविवार को फरीदाबाद में एक निशुल्क कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें फरीदाबाद से ट्रैफिक ताऊ श्री वीरेंदर सिंह जी मुख्य अतिथि की भूमिका में शिरकत करेंगे, गाज़ियाबाद से वरिष्ठ कवि, पत्रकार एवं प्रकाशक डॉ चेतन आनंद जी, चरौरा से वरिष्ठ कवि एवं भारतीय सेना के भूतपूर्व कमांडो डॉ समोद सिंह जी एवं गाज़ियाबाद से वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती ममता लाड़ीवाल जी निर्णायक की भूमिका में रहेंगे, इस प्रतियोगिता में देश के अलग-अलग शहरों से कुल 23 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, प्रत्येक प्रतिभागी को कविता प्रस्तुति के लिए 5 मिनट का वक़्त दिया जायेगा, निर्णायक मंडल द्वारा कविता की गुणवत्ता और प्रस्तुतीकरण के लिए 5-5 अंक इस प्रकार कुल 10 अंक दिए जायेंगे, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को नियमानुसार धनराशि, ट्राफी एवं “लोक संस्कृति साहित्य रत्न सम्मान-2021” से सम्मानित किया जायेगा, शेष प्रतिभागियों को “लोक संस्कृति साहित्य रत्न सम्मान-2021” से सम्मानित किया जायेगा जिससे नए कलमकारों को प्रोत्साहन मिलेगा
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री धर्मवीर शर्मा जी ने बताया कि इस प्रतियोगिता को लेकर संस्था के सदस्य एवं प्रतिभागी काफ़ी उत्सुक हैं कोरोना जैसी घातक बीमारी से पैदा हुए नकारात्मक माहौल से सकारात्मक माहौल की तरफ़ जाने के लिए यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी, आने वाले समय में लोक संस्कृति द्वारा साहित्य कला संस्कृति से सम्बंधित मंचीय आयोजन किये जायेंगे अतः संस्था के साथ जुड़कर अपना सहयोग बनाए रखने की अपील करते हैं