शव वाहन की आशा में मासूम बच्ची का शव लिये घण्टों इंतजार करते रहे परिजन,अधीक्षक बोले सीएमओ से बात करो
शव वाहन की आशा में मासूम बच्ची का शव लिये घण्टों इंतजार करते रहे परिजन,अधीक्षक बोले सीएमओ से बात करो।
हमीरपुर जनपद की राठ सीएचसी का हाल इन दिनों बेहाल है जब से अधीक्षक जयप्रकाश साहू ने अधीक्षक पद का चार्ज सम्भाला है तब से सीएचसी के कर्मचारी निरकुंश हो गये हैं। वैसे तो अधीक्षक साहब ही हप्ते में दो या तीन दिन ही सीएचसी में आते हैं जिस वजह से अधीक्षक की अनुपस्थिति का फायदा उठाकर कर्मचारी भी पूरी तरह से बेलगाम हैं। आज राठ तहसील के मझगवां गाँव के निवासी संतोष कुमार की नाबालिग पुत्री सीता की राठ सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी तथा परिजनों के पास पैसों की व्यवस्था ना होने की वजह से वह से अपने साधन से पुत्री के शव को ले जाने में सक्षम नहीं थे जिस वजह से वह शव वाहन की आश में घण्टों शव को लिये सीएचसी के गेट पर खड़े इंतज़ार करते रहे। वहीं नाम का खुलासा ना करने की शर्त पर सीएचसी के एक जिम्मेदार कर्मचारी ने बताया कि, शव वाहन को डीजल ना दिये मिलने की वजह से शव को छोड़ने जाने में दिक्कत आ रही है। बताया कि, यहां शव वाहन में डीजल को लेकर बड़े पैमाने पर घपला किया जाता है। जब इस सम्बंध में राठ सीएचसी के अधीक्षक जयप्रकाश साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि, वह हमीरपुर में है तथा सीएमओ से बात करो, कहकर फोन काट दिया। फिलहाल इमरजेंसी में तैनात एक चिकित्सक के हस्तक्षेप से शव वाहन में डीजल डलवाकर उसे शव को छोड़ने के लिये रवाना किया गया।