कबाड़ से बनाई उपयोग के लायक चीजें

कबाड से बनाई उपयोग के लायक चीजें

विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)
____________________
ब्यूरो रिपोर्ट/कुलपहाड/महोबा (नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
आम लोग जिस चीज को कबाड या रद्दी समझ कर फेक देते हैं वहीं क्रिएटिविटी से जुडे लोग उसी में अपने हुनर और कल्पना से उपयोग लायक खूबसूरत आइटम बना देते हैं।
आरबीपीएस स्कूल के दो सप्ताह से चल रहे वर्चुअल समर कैम्प के अंतिम दिन जूनियर वर्ग के स्टूडेंट्स को कबाड से उपयोगी सामान बनाने का टास्क दिया गया था । तबाना ने पानी की खाली बोतल को पैसे रखने की गुल्लक बना डाला तो रिद्धि गोयल ने पानी की बोतल से पेंसिल बाक्स बना डाला, बच्चों की रचनात्मकता देखते ही बन रही थी। मो. नाजिम , अली खान , शुभम साहू , विकेश यादव , श्रद्धा , खुशी , चाहत गुप्ता , नैंसी , गौरवी , वैष्णवी , हार्दिक , कौस्तव , सानिया , अनन्या सिंह , निष्ठा सिंह , कंगना नगरिया , रिया निगम , सैफी , नित्या , महक , राज निराला , शरद गुप्ता आदि छात्र छात्राओं ने तमाम कलात्मक वस्तुओं को रचकर सभी को अपनी मेधा से परिचित करा दिया।
प्रिंसिपल अमित अग्रवाल ने इस अवसर पर बताया कि समर कैम्प का समापन आगामी 19 जून को आनलाइन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *