समाज सेवी मंजूषा गौतम अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान -2021से हुई सम्मानित
समाज सेवी मंजूषा गौतम अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा सम्मान -2021से हुई सम्मानित——– —————– मंजूषा गौतम ने कटनी जिले के साथ साथ बढ़ाया मध्यप्रदेश का मान सम्मान—————————— विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी एंव सम्मान समारोह ” चिपको आंदोलन के प्रणेता पदमश्री स्व.सुन्दरलाल बहुगुणा विषयक में विषय/ विशेषज्ञ प्रतिभागी के रूप में सकि्य सहभागिता एंव पर्यावरण के क्षैत्र में अतुलनीय योगदान हेतु आपके कार्यों की प्रशंसा करते हुए आपको ” पदमश्री स्व. सुंदरलाल बहुगुणा जी की पुन्य स्मृति में मध्यप्रदेश कटनी जिले की लोकप्रिय सबकी जन जन की चहेती बेटी कटनी की शान राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित मुस्कान डी्म्स फाउंडेशन की चेयरपर्सन समाज सेवी अधिवक्ता मंजूषा गौतम को ओमान देश की अतंर्राष्ट्रीय संस्था शांति फाउंडेशन के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समाज सेवी मंजूषा गौतम को यह सम्मान उनकी पर्यावरण के प्रति लगनशीलता,कर्मठता, जागरूकता, और सकि्यता देश, शहर समाज के प्रति विशवसनीयता को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा -2021 से सम्मानित किया गया। शांति फाउंडेशन के चेयरमैन सी.ए.मिस्टर रवि देवरा जी ने मंजूषा गौतम के द्वारा लगातार 2016 से पर्यावरण संरक्षण के प्रति लगातार पूरे देश में पीपल.नीम.तुलसी का पौधा लगाने का अभियान चलाती आ रही हैं। साथ ही लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता का संदेश भी देती आ रही हैं। रवि देवरा जी ने मंजूषा गौतम को सम्मान के लिए शुभकामनाएं दीं।साथ ही शांति फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेश शर्मा जी, पूर्व अध्यक्ष डॉ. अवनीश कुमार केन्द्रीय वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग नयी दिल्ली,अध्यक्ष श्रीमती पिंकी देवी,रम्भा जी दिल्ली से सभी ने मंजूषा गौतम के कार्यों की सराहना करते हुए बधाइयां दीं। समाज सेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि कूड़ा और कचरा चलाने से भी पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचता है। स्वच्छता हमारा जीवन दर्शन है। अपशिष्ट के सही निस्तारण से हम अपने देश, प्रदेश, जिले को स्वस्थ, स्वच्छ रखा जा सकता है।राष्ट्र को स्वस्थ बनाने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। मंजूषा गौतम ने पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे मे बताया कि लगातार ग्लोबल वार्मिग बढ़ने से जलाशयों का पानी तेजी से वाष्पित होने से जल की तेजी में कमी हो रही है।समाज सेवी मंजूषा गौतम ने कहा कि वैसे भी पूरे देश के लोगों को इस कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अच्छे से समझ आ गया है कि पर्यावरण संरक्षण करना कितना जरूरी हो गया है। हर इंसान को अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा लगाकर उसका संरक्षण जरूर करना चाहिए। क्योंकि पेड़ पौधे है तो हम है, पेड़ों से ही हमे आक्सीजन मिलती हैं।इस सम्मान समारोह में कई राज्यों के एंव देशो के पर्यावरण योद्धा शामिल हुये जिसमें उनके कार्यों की प्रशंसा के साथ उन्हें प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया। मंजूषा गौतम ने शांति फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों का ह्रदय से आभार धन्यवाद प्रगट किया