महोबकंठ थाना क्षेत्र में जिम्मेदार अफसरों की मिली भगत से अबैध बालू खनन वेखौफ़ जारी–सेटिंग की चैन मजबूत
महोबकंठ थाना क्षेत्र में जिम्मेदार अफसरों की मिली भगत से अबैध बालू खनन वेखौफ़ जारी–सेटिंग की चैन मजबूत
महोबा/उत्तर प्रदेश का महोबा जिला सेटिंग के मामले में वर्षों से सनाम ये बात अब किसी से छुपी नहीं रही कोई भी अबैध कार्य करना है जिम्मेदारों से सेटिंग बना लो बस सारी समस्या समाप्त ।
ऐसा ही कुछ देखने को मिला महोबा के महोबकंठ थाना क्षेत्र के पहाड़िया इटौरा क्षेत्र के नदी घाटों पर जहाँ सेटिंग के चलते बालू खनन माफिया वेखौफ़ बड़ी बड़ी आधुनिक मशीनों की मदद से बालू खनन के कारोबार को अंजाम दे रहे हैं ।
ये खेल कोई एक दो दिन का नहीं वल्कि वर्षों से ये बालू खनन का खेल जारी है ।जिसकी खबर कई बार मीडिया के द्वारा प्रकाशित की गई किन्तु सेटिंग की चैन इतनी मजबूत की टूटने का नाम ही नहीं ले रही है आज तक खनन माफिया व भ्रष्ट जिम्मेदार अफसर इस खेल से माला माल हो चुके हैं।
देश की अमूल्य संपदा को लूटने में ऐ भ्रष्ट चोर अफसर व चोर खनन माफिया कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
किन्तु अब चिंतनीय बात तो यह है आखिर सरकार खबर प्रकाशन के बाद भी क्यों चुप है क्या इस महा खेल में सरकार भी संलिप्त है एक गंभीर प्रश्न बनकर समूचे क्षेत्र में गूंज रहा है।