“घटते रोजगार बढ़ती युवाओं की भीड़
नमन मंच🙏
विधा_लेख
विषय_”घटते रोजगार बढ़ती युवाओं की भीड़”
बेरोजगारी हमारे देश की समस्याओं में एक है आज के परिपेक्ष्य में तो उसने विकराल रूप ही धारण कर लिया है। महामारी के इस दौर में इंसान अपनी जीविका के लिए संघर्ष कर रहा है शिक्षा प्राप्त करके युवक- युवतियां रोजगार की कतार में खड़ी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। क्या होगा उनका भविष्य सोच कर ही अनगिनत सवाल मस्तिष्क में घूमने लगते हैं आज रोजगार की समस्या बढ़ रही है इस तथ्य से कोई भी अनजान नहीं है। जब एक शिक्षित युवा को रोजगार नहीं मिलता है तो वह भटकने लगता है और उसका रुझान आपराधिक व गलत कृतियों की ओर होने लगता है अर्थ प्राप्ति के प्रयास में उसकी नैतिकता का पतन होने लगता है, और गलत तरीके से पैसे कमाना उसकी जीविका का उद्देश्य बन जाता है। बेरोजगारी कम करने के लिए हमें लघु और कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए, युवाओं को अपनी मानसिकता बदलनी होगी कि कोई कार्य छोटा या बड़ा नहीं होता यह हमारी गलत सोच है जिसे हमें सुधारना होगा।
नम्रता श्रीवास्तव ( बांदा)