महोबा में अवैध सुरा रूपी सलिला उफान पर -अबैध सुरा कारोबार बना जीविका कमाने का उत्तम साधन-विकाश पर व्यय धन राशि का असर बेअसर
महोबा में अवैध सुरा रूपी सलिला उफान पर -अबैध सुरा कारोबार बना जीविका कमाने का उत्तम साधन-विकाश पर व्यय धन राशि का असर बेअसर
महोबा/हमारे देश में बेरोजगारी रूपी महा दानव को समाप्त करने के लिए सरकार तरह तरह की योजनाओं के तहत सरकारी धन को पानी की तरह बहा रही है किंतु आज बड़ा चिंतनीय विषय देखने को मिल रहा है। बेरोजगारी गरीबी तंग हाली से जूझ रहे लोगों को अबैध सुरा बेचने जैसा कृत्य करना पड़ रहा है।आज अवैध सुरा का कारोबार देश में जीविका कमाने का उत्तम साधन सावित हो रहा है।
ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जहाँ अवैध सुरा रूपी सलिला अपने पूरे शवाब पर है जिसमें हमारे देश के नागरिक मछली की तरह बहते चले जा रहे हैं।
बेरोजगारी दूर करने वालीं योजनाएँ निराधार सावित हो रहीं हैं बेरोजगारों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है जिसके फलस्वरूप आज लोगों को अवैध सुरा कारोबार संचालित कर जीविका अर्जित करने पर मजबूर होना पड़ रहा है ।
इसी क्रम में आज दिनाँक 01.06.2021 को पुलिस अधीक्षक महोबा श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे अवैध शराब की बरामदगी अभियान के तहत थानाध्यक्ष कबरई श्री दिनेश सिंह द्वारा गठित टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर आरोपी नारायन साहू पुत्र बुद्ध प्रकाश साहू उम्र 40 वर्ष, निवासी मु0 झलकारी बाई कस्बा व थाना कबरई जिला महोबा को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 39 अदद अवैध क्वार्टर देशी शराब बरामद की गई । जिसके विरुद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 167/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई ।