युवाओं में दिखाई दिया वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह
युवाओं में दिखाई दिया वैक्सीन लगवाने को लेकर उत्साह। हमीरपुर जनपद की राठ सीएचसी में आज 1 जून से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों का वैक्सीनेशन प्रारंभ हो गया है। क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने फीता काटकर वैक्सिनेशन प्रारम्भ कराया। सरकार के द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में 1 जून से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को वैक्सीन लगवाने के आदेश जारी किये थे उसी क्रम में आज जनपद की राठ सीएचसी में वैक्सिनेशन प्रारंभ कराया गया। वैक्सीन लगवाने के मामले में खास तौर पर युवा वर्ग अधिक उत्साहित नजर आया। राठ सीएचसी के अधीक्षक जयप्रकाश साहू ने बताया कि, शासन के निर्देशानुसार आज से 18 वर्ष से 44 वर्ष तक के लोगों को कोविड वैक्सीन लगना प्रारंभ हुई हैं उन्होंने बताया कि, कोविड वैक्सीन लगवाने के लिए लोग लोग अपने घर पर ही मोबाइल फोन से रजिस्ट्रेशन कराकर दी गई निर्धारित तिथि पर आकर कोविड वैक्सीन लगवा सकते हैं।इस दौरान क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी, के अलावा राजेंद्र चौधरी पूर्व मंत्री, रविन्द्र शर्मा, भरत अनुरागी, दीपू , मुकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।