जनता व पुलिस के बीच रहेगा सीधा संवाद – सुनील कुमार तिवारी (थानाप्रभारी महोबकंठ)

जनता व पुलिस के बीच रहेगा सीधा संवाद – सुनील कुमार तिवारी (थानाप्रभारी महोबकंठ)

विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबकंठ/महोबा (नेटवर्क टाइम्स न्यूज़)-
जनपद महोबा के थाना महोबकंठ में जनता जनार्दन एवं पुलिस के बीच सीधा अब संवाद हो रहा है l महोबा जिले में थाना महोबकंठ के थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी ने विधिवत चार्ज संभाल कर अपनी आमद पेश कर दी है । ज्ञात हो कि सुनील कुमार तिवारी ने रेत माफियाओं की कमर तोड़ दी है रेत माफियाओं पर कार्यवाही कर हज़ारों रुपए का राजस्व शासन को दिलवाया l थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी की दस्तक से क्षेत्र में अवैध रेत के कारोबार पर अंकुश पूर्णता लगता जा रहा है l जब तक यह महोबा जिले के कस्बा जैतपुर चौकी में पदस्थ रहे तब तक उनके क्षेत्र में वहां अवैध रेत का कारोबार नहीं हो सका l क्षेत्र में खूंखार रेत माफियाओं को नेस्तनाबूद करने वाले सुनील कुमार महोबकंठ थाना के थाना प्रभारी बने हैं l उनके आने से महोबकन्ठ क्षेत्र में अपराधियों में खलबली मचने लगी है, अब क्षेत्र में जनता और पुलिस के बीच रहेगा सीधा संवाद l अपराधों पर विराम लगेगा l कोरोना काल में गरीबों की मदद की जा रही है, लोगों का दुख दर्द में सहारा बनकर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी जन सामाजिक कार्य कर रहे हैं l सुनील कुमार तिवारी ने राहगीरों और वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि मास्क का अवश्य प्रयोग करे, तभी कोरोना महामारी से हम सुरक्षित रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को पुलिस के डर से नहीं बल्कि अपना नैतिक कर्तव्य समझते हुए मास्क का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। साथ ही उन्होंने लॉकडाउन की गाईड लाइन पालन करने की अपील किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *