AIIMS Nursing Officer Admit Card 2020: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली द्वारा आयोजित होने वाली ऑनलाइन नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET 2020) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक खबर है। एम्स द्वारा जल्द ही कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। 01 सितंबर, 2020 (मंगलवार) को परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसलिए, ऑफिशियल वेबसाइट, aiimsexams.org पर जल्द ही एम्स NORCET एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद की जा रही है। ऐसे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020 के लिए आवेदन किया है, वे एम्स की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

 

बता दें कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली ने देश भर के 15 एम्स संस्थानों में कुल 3803 नर्सिंग ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए 5 अगस्त, 2020 को अधिसूचना जारी की थी। नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर सातवें वेतन आयोग के पे-मैट्रिक्स लेवल 07 पर ग्रुप बी के तहत नर्सिंग ऑफिसर भर्ती कॉमन इलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET) 2020 के जरिए भर्ती की जानी है। एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2020 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 अगस्त, 2020 से शुरू होकर  18 अगस्त, 2020 को पूरी हो गई थी।

ये है परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में 200 अंकों के 200 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। कुल प्रश्नों में से 180 प्रश्न विषय से संबंधित और 20 प्रश्न सामान्य ज्ञान और योग्यता से संबंधित होंगे। परीक्षा की अवधि 3 घंटे निर्धारित है। परीक्षा नेगेटिव मार्किंग आधारित होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक की कटौती की जाएगी। भर्ती परीक्षा में अर्हक अंक, सामान्य / ईडब्लूएस के लिए 50 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 45 प्रतिशत और एससी / एसटी के लिए 40 प्रतिशत निर्धारित हैं।