युवक ने पड़ोसी पर लगाया मकान निर्माण कार्य को बंद कराकर परेशान करने का आरोप
युवक ने पड़ोसी पर लगाया मकान निर्माण कार्य को बंद कराकर परेशान करने का आरोप
हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के रामलीला मैदान के पास सिकंदरपुरा मोहल्ले में मकान निर्माण कार्य में एक व्यक्ति द्वारा बंद करा देने पर पीड़ित ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर निर्माण कार्य को चालू कराने की गुहार लगाई है।
सिकंदरपुरा मोहल्ला निवासी अनिल कुमार गुप्ता पुत्र रामकिशुन गुप्ता ने एसडीएम को दिये शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उसका मकान रोहनिया मंदिर के पास है। उसने मकान के बगल में एक प्लाट खरीदा था। जिसकी रजिस्ट्री है। बताया कि उस प्लाट में काम के दौरान रोहनिया मंदिर के पुजारी ने विवाद खड़ा कर कोर्ट में स्टे आर्डर डाला था। जिसका स्टे नहीं मिला। बताया कि 22 दिसंबर 2017 को कोर्ट ने कोई स्टे आर्डर न मिलने लिखित दी थी। बताया अस्वस्थ्य होने के कारण उसने निर्माण कार्य बंद करा दिया था। उसने विवादित भूमि को छोड़कर अपने पूराने मकान छत की मरम्मत कराने के लिये अंदर से एक निर्माण कार्य करा रहा था। आरोप लगाया कि जिस पर मंदिर के पुजारी ने पुलिस को बुलाकर उसका निर्माण कार्य बंद करा दिया है। जिससे मकान गिरने की संभावना है। पीड़ित ने एसडीएम से मकान की मरम्मत कराने के लिये न्याय की गुहार लगाई है। एसडीएम ने पुलिस को जांच कराने के निर्देश दिये है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।