ग्राम प्रधान बनते ही गांव में की शुद्ध ठंडे पेयजल की व्यवस्था
*ग्राम प्रधान बनते ही गांव में की शुद्ध ठंडे पेयजल की व्यवस्था*
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/जैतपुर-महोबा विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
विकासखंड जैतपुर की चर्चित ग्राम पंचायत मंगरोल कला में युवा ग्राम प्रधान अभिषेक रावत के निर्वाचित होते ही उन्होंने जो जनता से वादे किए थे उनको पूर्ण करने में जुट गए हैं।
उन्होंने जनता के बीच में कहा था कि यदि आप लोग मुझे चुनते हैं तो मैं इस गांव में शुद्ध ठंडे पेयजल की व्यवस्था करने का प्रयास करूंगा और उन्होंने ऐसा कर भी दिखाया उन्होंने गांव में तीन जगह वाटर कूलर स्थापित किए हैं जिससे गांव वाले शुद्ध पेयजल का लाभ ले रहे इसके साथ ही उन्होंने पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु गांव के समस्त हैंडपंपों की मरम्मत कराई है और 3 हैंडपंपों में समरसेबल व टंकी लगवा कर पेयजल आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था प्रारंभ की है उनके इस कार्य से जनता बहुत ही खुश है क्योंकि इनके द्वारा गांव में यह व्यवस्था पहली बार कराई गई है अब गांव में पेयजल संबंधी कोई समस्या नहीं रही है।युवा ग्राम प्रधान के द्वारा इस प्रकार से कार्य करते हुए यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह जनता की आशाओं पर खरे उतरेंगे।इस संबंध में जब ग्राम प्रधान अभिषेक रावत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैंने जनता के बीच में जो वादे किए थे उसको पूर्ण करने के लिए मैं प्रयास कर रहा हूं और अपनी सामर्थ्य अनुसार और जो भी सरकारी सहायता प्राप्त हो रही हैं उसका उपयोग कर उनको पूर्ण करने में लगा हुआ अभी मैंने गांव में शुद्ध ठंडे पेयजल की व्यवस्था की है और साफ सफाई का कार्य करवाया है साथ ही साथ गांव में खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत भी कराई है इसके अलावा अन्य जो भी समस्यायें हैं उनको दूर करने का प्रयास कर रहा हूं
और जल्द से जल्द अपने गाँव मंगरोल कला को एक आदर्श गाँव बनाने की पूरी कोशिश करूंगा।