सक्रिय संगठनों के द्वारा संचालित निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारों के लिए खुशखबरी
सक्रिय संगठनों के द्वारा संचालित निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारों के लिए खुशखबरी
Up helpline
*विशेषता* पत्रकार वर्तमान में किसी बैनर से जुड़ा हो अथवा ना जुड़ा हो ग्रुप मैं सिर्फ और सिर्फ ह्यूमन राइट की तर्ज पर मामले को संचालन विधि अनुसार कार्य किया जाता है
*आज की घटना पर आज ही न्याय ग्रुप का उद्देश्य*
✍️निशुल्क सलाह
पारिवारिक जमीन कब्जा अन्य मामलों के साथ विशेष तौर पर महिला हेल्पलाइन के द्वारा महिलाओं के मामले पर महिला अधिवक्ता के द्वारा उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों के सलाहकार अनुभवी वरिष्ठ पत्रकार साथियों के द्वारा उचित मार्गदर्शन का प्रयास जारी
जनहित
प्रयास जारी है
पत्रकार परिवार को रोजगार उपलब्ध कराना
आपातकालीन स्थिति में मदद पहुंचाना ब्लड बैंक
रोटी बैंक
पत्रकार परिवार के बच्चों के लिए उचित शिक्षा एवं स्वास्थ्य प्राइवेट एवं ऑनलाइन सरकारी मदद के लिए तत्पर तैयार
आपातकालीन स्थिति में 24 घंटे हर समय हर पल आपका विश्वास हमारी पहचान
आज हमारे अपने बीच कई साथी एक दूसरे की मदद करना चाहते हैं और किसी को बताना भी नहीं चाहते गुप्त तरीके से मदद करने में विश्वास रखते हैं आगरा से अनिल जी एवं कई सम्मानित सदस्य इस प्रकार का कार्य करते चले आ रहे हैं
लखनऊ एवं कई राज्यों से मित्र
आरटीआई कार्यकर्ता एवं कई सम्मानित वकील अधिवक्ता महोदय पत्रकार साथियों के परिवार के लिए मीडिया कर्मी के लिए निशुल्क सहयोग हेतु आज भी कार्य कर रहे हैं
आए दिन देखने को मिलता है कि पत्रकार साथियों के द्वारा व्यक्तिगत मामलों में जिले के पत्रकार साथियों का एवं अपने स्वयं के संस्थान एवं संगठन के द्वारा सहयोग नहीं मिलता कतिपय कारणों के चलते हमारे अपने पत्रकार साथी अपने संस्थान एवं संगठन से दूर हो जाते हैं जहां हमें जिस समय मदद की जरूरत होती है वहां कतिपय कारणों के चलते हमारी अपनों से दूर हो जाती है मनमुटाव होने के कारण हम अपने लोगों को सूचना भी नहीं दे पाते
वहीं दूसरी तरफ परेशानी में आए परिचित से वार्तालाप के दौरान बताया जाता है कि वह तो हमारे परिचित हैं लेकिन उन्होंने हमको फोन नहीं किया अपना नहीं समझते या क्या कारण है हमको अगर कॉल करते हमारे पास आते तो हम उनकी मदद जरूर करते
पत्रकार साथियों के व्यक्तिगत पर्सनल मामले देखने के लिए यूपी हेल्पलाइन ग्रुप का निर्माण किया गया है आप सभी के सहयोग की अपेक्षा है अपनी सहमति ग्रुप पर एवं पर्सनल पर देने का प्रयास करें ग्रुप का उद्देश्य गली सड़क मोहल्ला जिला में हो रहे परेशान प्रार्थी पीड़ित की जानकारी उचित जिम्मेदार प्रशासन एवं संसद तक पहुंचाया जा सके
जानकारी को अपडेट करना पत्रकारिता का धर्म है पत्रकारों के द्वारा मामले को संबंधित जिम्मेदार तक पहुंचाने के उचित कार्य से आज तक कई मामले तत्काल न्याय की चौखट तक पहुंच गए और पीड़ित को राहत मिली है व्यवस्था में फैली भ्रष्टाचार के लोग भूल जाते हैं कि मीडिया गर्मी बरसात हर समय हर मौसम में अपनी क्षमता अनुसार अपने निष्पक्ष कार्य इमानदारी से कार्य को पूरा करती है आज भी कुछ एक बीमारी से ग्रस्त गलत मानसिकता के लोग हर जगह है न्याय संवैधानिक तरीके से हर किसी का हक है ह्यूमन राइट्स के आधार पर हम सभी लोग एक दूसरे के साथ जुड़े हैं अपने अनुभव के आधार पर अपना अपना कार्य करते हैं और रोज सीखते हैं स्टूडेंट लाइफ पत्रकार का महत्वपूर्ण विषय है हम सीनियर निर्भीक निष्पक्ष पत्रकारों का सम्मान करते हैं ओसियां में हमेशा स्टूडेंट ही बने रहना चाहते हैं पत्रकारिता के क्षेत्र में कई दशक बीत जाने के बाद भी आज भी नई नई जानकारियां हम लोगों को वार्तालाप के दौरान व्याप्त होती हैं आपातकालीन स्थिति मैं भी हम सभी आपस में दूरभाष फोन कर खैरियत देते हुए जानकारी आदान प्रदान करते हुए वार्तालाप संपर्क बनाए रखने से हमारा आत्मसम्मान और विश्वास बना रहता है
आप सभी अपना आशीर्वाद सहयोग एवं विचार .सहमति ग्रुप पर एवं पर्सनल पर दे सकते हैं एक कॉल कर सकते हैं
ग्रुप पर उचित जगह उचित समय पर आपको तत्काल जोड़ने का प्रयास किया जाएगा
आप की सक्रियता पर आपको एडमिन बनाया जा सकता है कई बार कतिपय कारणों के चलते न्यूज़ एवं अन्य पोस्ट आ जाने की वजह से ग्रुप को एडमिन लॉक पर रखा जाता है
— Neeraj Jain जिला झाँसी उत्तर प्रदेश न्यूज़ (@NeerajJ05605438) June 7, 2020
पत्रकार के विषय में सरकार को उचित निर्णय लेना आवश्यक है
पत्रकार परिवार के साथ साथ समाज की देश दुनिया की जिम्मेदारियों को उठाने का पूरा प्रयास करता है निष्पक्ष निर्भीक पत्रकारों को मेरा सलाम
आपका अपना अनुज नीरज जैन जिला झांसी
मीडिया हेल्पलाइन
पत्रकार स्वयं सहायता समूह