सड़क हादसे में युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल।
सड़क हादसे में युवक हुआ गम्भीर रूप से घायल। हमीरपुर जनपद में राठ कस्बे के कांसीराम कॉलोनी के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक का संतुलन बिगड़ गया जिससे वह गिरकर घायल हो गया जिसे इलाज हेतू राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखकर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार राठ कस्बे के सिकन्दरपुरा इलाके का निवासी बाबू पुत्र ग्यासी जो कि, कांसीराम कॉलोनी में रहने वाले अपने मित्र से मिलकर वापस लौट रहा था तभी नहर बाइपास के पास पहुंचते ही उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे वह गिरकर घायल हो गया जिसे इलाज हेतू राठ सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।