क्षेत्राधिकारी चरखारी एवं कुलपहाड़ द्वारा पैदल गस्त करके आंशिक लॉकडाउन एवं कोविड प्रोटोकॉल का कराया जा रहा पालन
क्षेत्राधिकारी चरखारी एवं कुलपहाड़ द्वारा पैदल गस्त करके आंशिक लॉकडाउन एवं कोविड प्रोटोकॉल का कराया जा रहा पालन
नेटवर्क टाइम्स न्यूज़-
ब्यूरो रिपोर्ट/महोबा-विजय साहू (ब्यूरो प्रमुख)-
पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु जनपद में लगाये गये आंशिक लॉकडाउन को सफल बनाने हेतु क्षेत्राधिकारी चरखारी उमेश चन्द्र क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ तेज बहादुर सिंह, एसडीएम कुलपहाड़ द्वारा मय जनपदीय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रों में पैदल गस्त करके लोगो को कोविड प्रोटोकॉल व लॉकडाउन के प्रति जागरुक करते हुए पालन करने की अपील की गई, इस दौरान लोगो से घरो में रहने एवं नियमानुसार व्यवसायिक प्रतिष्ठानो को खोलने/बन्द रखने की हिदायत दी गई, ताकि संक्रमण को रोका जा सके । लोगो को जागरुक करते हुए “02 गज की दूरी मास्क है जरुरी” का संदेश दिया गया एवं अपने हाथों को पानी/साबुन से धोते रहने को कहा गया । कोविड-19 नियमो के उल्लंघन पर 06 ई-चालान व 47 वाहनों से 9600/-रु0 शमन शुल्क वसूला गया ।