मतगणना में धांधली का आरोप
पनवाड़ी महोबा
पनवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्योंडी गांव की घटना है जिसमें शिकायतकर्ता का आरोप है की मतगणना में धांधली हुई है। जिसमें शिकायतकर्ता सीताराम ढीमर में आरोप लगाया है की पूर्व प्रधान की मिलीभगत से सफाई कर्मचारी ने मत पेटी से 15 मतपत्र चुराकर सीताराम ढीमर को हराने की साजिश रची और पूर्व प्रधान को 7 वोटों से जीत मिल गई मामला पूरा पनवाड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम स्योंडी का है जिसमें उम्मीदवार ने आरोप लगाया है कि मेरे जीतने के बाद 5 मिनट बाद दोबारा रिकाउंटिंग करके मुझे 5 वोटों से हरा दिया गया मेरी जीत 2 वोटों से हुई थी जिसमें सफाई कर्मचारी की मिलीभगत से पूर्व प्रधान ने 15 मतपत्र गायब करवा दिए शिकायतकर्ता के आधार पर रात में मत पत्र पेटी खुली पड़ी रही जिसमें वहां निगरानी कर रहे सफाई कर्मी आशाराम ने 15 मतपत्र चोरी कर लिए जिसकी वजह से परिणामों पर असर पड़ा और जीत रहे प्रत्याशी सीताराम जी मर की हार हो गई कई अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है प्रत्याशी दर बदर की ठोकरें खा रहा है शिकायतकर्ता के अनुसार सेवड़ी ग्राम में कुल वोटिंग 2519 हुई थी जिसकी सही जानकारी उनको थी पर जब वोट की गिनती हुई तो पेटी में 2512 वोट ही निकले अब यह 7 वोट कहां गए इनका कुछ पता नहीं है