सुगिरा महोबा उत्तर प्रदेश क्रिकेट ग्राउंड के पास एक हेड पंप लगा हुआ है जो 2 महीनों से खराब है

सुगिरा महोबा उत्तर प्रदेश

नेटवर्क टाइम्स
क्रिकेट ग्राउंड के पास एक हेड पंप लगा हुआ है जो 2 महीनों से खराब है यहां जीव जंतु पशु पक्षी जन समुदाय का अधिक इस हेडपंप पर ज्यादा ही उपयोग होता है पिया यहां पर जानवरों के लिए पानी की बहुत थी गंभीर समस्या है 2 माह से गाय बकरी भैंस छोटे बड़े जीव जंतु पाने के लिए बहुत ही व्याकुल होते हैं और पाने के लिए इधर-उधर भटकते हैं और भीषण गर्मी में जीव जंतु पशु पक्षी बहुत ही व्याकुल हो रहे हैं 40% व्यक्तियों का टूर्नामेंट क्षेत्र में शौच क्रिया के लिए सुबह शाम प्रतिदिन आते हैं हेड पंप वाले बोर में पानी कम होने के कारण सेट पंप चल नहीं पा रहा है ना ही पानी आता है पानी का बॉटल लेबल स्तर नीचे पहुंच चुका है कई बार मिस्त्री सुधारने के लिए हेड पंप पर आए पानी ना होने के कारण हेडपंप में कोई सुधार नहीं हुआ
श्रीमान जी से निवेदन है कि जल्दी से जल्दी टूर्नामेंट ग्राउंड के हेड पंप के अगल-बगल 50 मीटर तक रिबोर कराने की कृपा करें
भवदीय सुरजन , मातादीन ,कल्लू सैनी ,मुकेश कुमार, मुल्लू राजपूत, मलखान सिंह यादव,
नवल साहू, नवल माली, शिवचरण कुशवाहा, आदि समस्त ग्रामवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *