मतदान कार्मिकों के प्रक्षिक्षण में 131 कार्मिक अनुपस्थित अनुपस्थित कार्मिक 6 अप्रैल को अवश्य उपस्थित हों, अन्यथा होगी एफआईआर दर्ज: एडीएम

झांसी
दिनांक 05.04.2021

मतदान कार्मिकों के प्रक्षिक्षण में 131 कार्मिक अनुपस्थित
अनुपस्थित कार्मिक 6 अप्रैल को अवश्य उपस्थित हों, अन्यथा होगी एफआईआर दर्ज: एडीएम

अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) श्री बी प्रसाद ने सूचित किया है कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 के अंतर्गत मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण दिनाँक 05 से 08 अप्रैल 2021 तक महारानी लक्ष्मीबाई पैरामेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रत्येक दिन दो पारियों में प्रातः 10 से 01 बजे तक तथा अपरान्ह 02 से 05 बजे तक आयोजित किया जा रहा है। प्रत्येक पाली में 250 मतदान पार्टियों (1000 कार्मिकों) का प्रशिक्षण के अंतर्गत आज दोनों पालियों में कुल 131 कार्मिक अनुपस्थित रहे।
उन्होंने अनुपस्थित सभी 131 कार्मिकों को निर्देशित किया है कि वह दिनाँक 6 अप्रैल को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रक्षिक्षण प्राप्त करें, अन्यथा मतदान प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने एवं आदेश का उल्लंघन करने पर उत्तर प्रदेश पंचायत अधिनियम 1947 की धारा 12ख, घ एवं भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 174 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध माना जाएगा एवं संबंधित कार्मिक के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराकर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
————
जिला सूचना कार्यालय झाँसी द्वारा प्रसारित

रिपोर्ट नीरज जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *