पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई मारपीट को लेकर अधिकारियों को सौंपा शिकायती पत्र।

मुरादाबाद!

पत्रकारों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुई मारपीट को लेकर अधिकारियों को सौंपा शिकायती पत्र।

:- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव दो दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए मुरादाबाद पहुंचे थे,मुरादाबाद में उन्होंने होलीडे रीजेंसी में पत्रकार वार्ता आयोजित की थी, जिसमें वहां मौजूद अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों से अभद्रता और मारपीट की है, जिसको लेकर मुरादाबाद के पत्रकारों ने मंडल आयोग और एसपी देहात को शिकायती पत्र सौंपा है, और मामले की जांच के बाद कार्यवाही की मांग की है।

– मुरादाबाद जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र होलीडे रीजेंसी पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कान्फ्रेंस में सुरक्षाकर्मियों द्वारा पत्रकारों से मारपीट की थी जिसमें कई पत्रकारों के चोटे भी आई थी, जिसके बाद आज सभी पत्रकारों ने इकट्ठा होकर एसपी देहात और मंडल आयुक्त मुरादाबाद को एक शिकायती पत्र सौंपा है, मंडलायुक्त ने जानकारी देते हुए बताया पत्रकारों से मारपीट और अभद्रता के मामले में पुलिस को कार्यवाही करनी है, पुलिस नियम अनुसार कार्यवाही करेगी।

:-आंजनेय कुमार सिंह (मंडलआयुक्त मुरादाबाद)सोशल मीडिया पर कुछ क़ाबिल लोग सपा का बचाव करते हुऐ न जाने क्या-क्या ज्ञान बाट रहे हैं।

उन्हें शायद पता नही घटना स्थल एक 5 सितारा होटल का हॉल था, जहां चारो तरफ़ सीसीटीवी कैमरे लगे हैं,

प्रेस वार्ता में दो घंटे देर से पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों को उनके कपड़ों के रंग से, उनके संस्थान से छोटा बड़ा बताकर अपमानित करने का प्रयास किया,

उसके बाद एबीपी न्यूज़ के रिपोर्टर ने आज़म खान को लेकर सवाल किया तो उस पर अखिलेश यादव ने कोई जवाब नही दिया, उसके बाद टाईम्स नाव के रिपोर्टर ने असदुद्दीन ओवैसी पर सवाल पूछा तो उस पर अखिलेश यादव ने बात को घुमा दिया, उसके बाद अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता समाप्त कर दी, इस पूरी वार्ता में कोई नई बात नही थी सभी जगहा अखिलेश यादव ये ही सब बोलकर आये थे, पूरी प्रेस वार्ता के दौरान न्यूज़ 18 के पत्रकार बिल्कुल पीछे एक स्पीकर के पास बैठकर अखिलेश यादव की पीसी रिकॉर्ड कर रहे थे, जब अखिलेश यादव मंच से चलने वाले थे तभी न्यूज़18 के पत्रकार ने अखिलेश यादव से सवाल करना चाह कि *””अखिलेश जी आपने एक बयान दिया है कि साइकिल चलाने से पेट और पीठ दर्द सही हो जाता है, वो कौनसा नुस्ख़ा है ज़रा बतायें””* लेकिन शायद भीड़ में शोर में अखिलेश यादव पत्रकार का ये सवाल सुन नही पाए, इसके बाद पत्रकार ने फ़िर आगे बढ़कर वो ही सवाल करना चाहा, लेकिन इसी दौरान गार्ड ने भीड़ को हटाने के लिये जैसे ही राइफ़ल घुमाई, उसकी लौहे वाली मैगज़ीन न्यूज़18 के पत्रकार के आंख और नाक के पास लगी, अचानक चोट लगने से न्यूज़ 18 के पत्रकार चक्कर आने पर नीचे बैठते चले गये, वहां खड़े अन्य पत्रकारों ने न्यूज़ 18 के पत्रकार को उठाया, तब अपना होश हवास सही होने पर पत्रकारों ने अखिलेश यादव से सुरक्षा गार्डों की धक्का मुक्की और चोट मारने की शिकायत की, तो अखिलेश यादव पत्रकारों को ही उल्टा सीधा भाजपा का एजेंट कहने लगे, तब पत्रकारों ने कहा कि गार्ड ने मारा है, तो अखिलेश यादव ने कहा कि हाँ मारा है, आप यहां से जाओ, अखिलेश यादव का पत्रकारों से इस भाषा मे जवाब देने के बाद वहां खड़े सुरक्षा गार्ड और सपा कार्यकर्ताओं को एक मौन स्वीकृति मिल गई, बस फिर क्या था पत्रकारों को धक्का देकर गिराया जाने लगा और उनके ऊपर राइफ़ल की बट मारी जाने लगी, इसी दौरान न्यूज़ 18 के पत्रकार भी नीचे गिर गए उनके ऊपर से भी कई लोग भगदड़ में भागते हुए निकले जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया लेकिन अब लोग इस तरह का गलत दुष्प्रचार कर रहे हैं कि अखिलेश यादव का रास्ता रोका उनकी सुरक्षा में सेंध लगाई है, अब पुलिस इस मामले की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है, जल्द ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा।

वहां उपस्थित पत्रकारों से मिली जानकारी के आधार बनाई गई रिपोट।ये देखें आप कि न्यूज़ 18 के पत्रकार ने क्या सवाल पूछा था अखिलेश यादव से और क्या सेंध लगाई थी उनकी सुरक्षा में ? उस समय और भी पत्रकार वहां थे, एबीपी न्यूज़ की ID भी नज़र आ रही है, अखिलेश यादव ख़ुद बोल रहे हैं चोट लग जायेगी, अगर कोई पत्रकार सवाल कर रहा है तो क्या उस सवाल का जवाब देने से कोई बड़ी बात हो जाती ? ये है हक़ीक़त, अब इसमें पत्रकार को संघी या बीजेपी का एजंट कहना कहाँ से जायज़ है ?

घटना में घायल हुए पत्रकार साथी का नंबर +91 98370 23428

नीरज जैन पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *