चूहे ज्यों खेत बीच में,फसल को उजाड़ते, ऐसे ही जुआरी लोग,हिन्द बीच जानिए।
घनाक्षरी मनहरण
विषय-जुआरी शराबी
चूहे ज्यों खेत बीच में,फसल को उजाड़ते,
ऐसे ही जुआरी लोग,हिन्द बीच जानिए।
ऐ काम के ना काज के,ढाई शेर अनाज के।
ऐसे ही आवारा आज,देश मध्य मानिए,
धंधे कर काले काले,उदर लोग पालते,
रोको ऐ निरख काज,ठान मत ठानिए।
सुरा के कारोवार हैं,शामिल सरदार हैं,
कहते वार वार हैं,रोग नहीं पालिए।
प्रभुपग धूल
लक्ष्मी कान्त सोनी
महोबा
उत्तर प्रदेश
लाईब प्रसारण सुभाष चौकी महोबा अंतर्गत ग्राम मझलवारा जहांगीर का परम शिष्य बफाती मुहम्मद स्वास्थ विभाग संविदा कर्मी ने संभाली कमान @mahobapolice @Uppolice @ADGZonPrayagraj @igchitrakoot @NitendraJha1 @laxmikantson @YIpyOpFc52GdSEB @AjaiBhadauriya @Satyend93171189 pic.twitter.com/6D9WjxRgGr
— Raman Dixit (@RamanDi48983694) February 13, 2021