पत्रकारों को किया सम्मानित
पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित रिपोर्ट नीरज जैन
पत्रकारों को किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश जिला झांसी महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अध्यक्ष रेखा तिवारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल द्वारा फीता काटकर दंगल प्रतियोगिता का किया शशुभारंभ
गरौठाझासी
तहसील गरौठा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरधा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माघ मेला लगाया गया इस माघ मेले में हर बरष की भांति दो दिवसीय अंतर्जनपदीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया इस आयोजन का शुभारंभ करने महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अध्यक्ष रेखा तिवारी एवं गुरसराय नगर पालिका अध्यक्ष देवेश पालीवाल इन दोनों के द्वारा संयुक्त मिलकर फीता काट कर के दंगल का शुभारंभ किया गया और साथ ही के पी तिवारी द्वारा कस्बा गरौठा के समस्त पत्रकार एवं ग्रामीण स्तर के पत्रकारों को इस मेले मेंआमंत्रित किया गया फिर महिला अधिकार संरक्षण संस्थान की अध्यक्ष रेखा तिवारी द्वारा समस्त पत्रकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया इसके बाद दंगल का प्रथम इनामी मुकाबला चरण सिंह भरसूडा एवं शीलू मथुरा के बीच बराबरी पर छूटा दूसरा बड़ा मुकाबला बालमुकुंद गौंती एवं सागर मेरठ के बीच हुआ जिसमें बालमुकुंद गौंती ने जीत दर्ज कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी अन्य मुकाबलों में खेमराज डिकौली एवं किशनपाल औरैया को हराया श्याम जी गोती ने अनुज औरैया को अंकित कानपुर ने विकास बांदा को बलदाऊ ढिकौली ने गोपी कानपुर को आशीष ढिकौली ने भजनलाल गुरसराय को हराया दीनदयाल ढिकौली एवं मेघराज रवि कानपुर एवं रिंकू ढिकौली, विजय कानपुर एवं जालिम सिंह राजस्थान के बीच हुए मुकाबले बराबरी पर रहे दंगल के निर्णायक मंडल में जयप्रकाश त्रिपाठी के पी तिवारी किशोरी भाई सुरेश तिवारी स्वराज फौजी सुरेश लोधी आनंद वर्धन चतुर्वेदी प्रकाश पुजारी श्री प्रकाश मिश्रा शाहरुख सिमरधा विनोद राजपूत भगवान सिंह राजपूत शिव दयाल गुप्ता नरेंद्र तिवारी प्रहलाद राजपूत खड़ौरा प्रधान राम शरण मुखिया महेंद्र राजपूत प्रधान खेरी रामदेव कोटेदार वहीद खान सूर्य प्रताप यादव वेद प्रकाश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे अन्त में प्रथम दंगल के सफल आयोजन पर ग्राम प्रधान मोनू तिवारी ने सभी का आभार प्रकट किया
दैनिक उधोग हकीकत से रिपोर्ट सुरेंद्र तिवारी पत्रकार गरौठा