देश में जिम्मेदारों की निष्क्रियता चर्म पर- ट्वीटर पर जिम्मेदार अफसर नहीं देते उत्तर-गुलाम मीडिया व जिम्मेदार भ्रष्ट अफसरों की बल्ले बल्ले -सरकार की निष्क्रियता दे रही इनके काले कारनामों में बढ़ावा

देश में जिम्मेदारों की निष्क्रियता चर्म पर-
ट्वीटर पर जिम्मेदार अफसर नहीं देते उत्तर-गुलाम मीडिया व जिम्मेदार भ्रष्ट अफसरों की बल्ले बल्ले -सरकार की निष्क्रियता दे रही इनके काले कारनामों में बढ़ावा

नेटवर्क टाइम्स
महोबा/हिंदुस्तान की हालत सरकार की अनदेखी के चलते निरंतर बिगड़ती जा रही है चारों तरफ गुंडा राज अबैध कारोवार असलहा तस्करी जुआ संचालन भू माफियाओं का आतंक अबैध खनन अबैध कारतूसों की काला बाजारी चोरियाँ हत्या जैसे संगीन अपराध आज लोगों की नाक में दम किए हुए है जिस पर सरकार थोड़ा सा भी गौर नहीं कर रही है जिसके चलते अपराधों की गति रुकती दिखाई नहीं दे रही है जहाँ एक ओर लोग दो वक्त की रोटी की तलास में तमाम तरह के आपराधिक कार्यों में संलिप्त होते जा रहे हैं तो यही मजबूर लोग जिम्मेदार अफसरों की कमाई का साधन बने हुए हैं इस तरह गरीबों की गरीबी व अफसरों की अमीरी निरंतर प्रबल वेग से बढ़ती ही जा रही है ।
तो वहीं दूसरी तरफ शोशल मीडिया ट्वीटर पर लोगों के द्वारा घटित हो रहे मामलों पर जवाब मांगा जाता है तो कोई भी उत्तर समाज सेवियों को नहीं मिल रहा है जिसके प्रमाण एक दो नहीं वल्कि ट्वीटर पर ऐसे तमाम मामले मौजूद हैं जिनसे गुलाम ग्रुपों में कैद मीडिया व भ्रष्ट अफसरों की मिली भगत से सभी मामलों को ठंडे बस्ते में डालने का काम किया गया है ।इस तरह गुलाम मीडिया तलवा चाटने के शिवा कर भी क्या सकती है झूठी तारीफ क्यों कि’ सरदार सरदार हमने आपका नमक खाया है’–तो अब गोली खा-(इन्द्रकांत त्रिपाठी हत्या कांड)
इस तरह मीडिया को ग्रुपों में इकट्ठा कर झूठी वाहवाही का दौर वेखौफ़ जारी है ।
प्रमाण देने की आवश्यकता नहीं ट्वीटर पर तमाम मामले इस बात की पुष्टि कर रहे हैं की आज देश में जिम्मेदार लोग कितने निष्क्रिय हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *