थाना ताजगंज के एकता चौकी इंचार्ज का व सिपाही का एक पत्रकार के साथ गाली गलौज व डंडे लाकर मारने की बात बोलने का वीडियो वायरल एकता चौकी पर पकड़े गए जुआरियों की सौदे बाज़ी की बात सामने आने के बाद कवरेज करने पहुंचे थे पत्रकार

थाना ताजगंज के एकता चौकी इंचार्ज का व सिपाही का एक पत्रकार के साथ गाली गलौज व डंडे लाकर मारने की बात बोलने का वीडियो वायरल एकता चौकी पर पकड़े गए जुआरियों की सौदे बाज़ी की बात सामने आने के बाद कवरेज करने पहुंचे थे पत्रकार

सविधान के चौथे स्तंभ फिर हुआ हमला ।

हमेशा सुर्खियों में रहने वाली आगरा के थाना ताजगंज पुलिस ने फिर दिया कारनामे को अंजाम।

चौकी प्रभारी ने अवैध लेनदेन की वीडियो बनाने पर मैगजीन के संपादक को डंडे से पीटने के लिए मंगवाया डंडा ।

मैगजीन के संपादक को मां की अभद्र भाषा में दी गाली ।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के छत्रछाया में अंदाजा लगाया गया था कि अब उत्तर प्रदेश की पुलिस पत्रकारों को थोड़ा सा सम्मान तो देगी लेकिन 4 साल का समय बीतने के बाद भी पुलिस बेलगाम ही है आपको बता दें चाहे पुलिस के द्वारा हाथरस में रेप पीड़िता के घर मीडिया को जाने से रोकना हो या कि समय-समय पर पत्रकारों के साथ में की गई उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा अमानवीय व्यवहार उत्तर प्रदेश पुलिस हमेशा ही सुर्खियां बटोर रही है ।
ऐसा ही एक मामला मोहब्बत की नगरी ताज नगरी में सामने आया आपको बता दें कि थाना ताजगंज क्षेत्र के अंतर्गत एकता चौकी पर ख़बर भारती मैगजीन संपादक मोहम्मद रियाज़ को पैसे का लेनदेन कर पुलिस के द्वारा जुआरियो व कथित अवैध शराब कारोबारियों को छोड़ने की सूचना प्राप्त हुई थी मैगजीन के संपादक मोहम्मद रियाज ने एकता चौकी पर जाकर जब पुलिस कर्मियों के द्वारा कुछ अज्ञात लोगों से पैसे के लेनदेन करने की बात को वीडियो में स्ट्रिंग के द्वारा रिकॉर्ड किया तो एकता चौकी प्रभारी ने पत्रकार को बुलाकर अभद्रता की , साथ ही पत्रकार के द्वारा अपने आप को पत्रकार बताने पर भी पुलिस कर्मियों से डंडा लाने की बात कही साथ ही अभद्र भाषा में मां बहन की गाली दे डाली जिसकी की वीडियो स्टिंग वीडियो में रिकॉर्ड हो गई है ।

यहां बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि क्या भारतीय संविधान के चौथे स्तंभ पत्रकारों के साथ ऐसा ही होता रहेगा, पत्रकारों को अगर इस तरह से योगी राज में पुलिस हड़काएगी, डंडे से मारने की धमकी देगी तो किस तरह से आम जनमानस तक सही और सटीक खबरें पत्रकार पहुंचा पाएंगे , क्या पत्रकारों को इसी तरह से डंडे के जोर पर चुप करवाने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है,

मोहम्मद रियाज़
9219575786
इस मामले में कोई जानकारी हो तो उपलब्ध कराएं

पत्रकार साथी से बात की गई रियाज जी से बात की गई उन्होंने बताया कि अभी मैंने पोर्टल पर शिकायत दर्ज करा दी है और कल कप्तान से जाकर मिल लूंगा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *