श्री जानकी महाराज वार्षिक मेले का भव्य शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने की शिरकत
श्री जानकी महाराज वार्षिक मेले का भव्य शुभारंभ, जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने की शिरकत
आज दिनांक 12 अप्रैल 2025 को ग्राम पंचायत कपसेड़ा, जनपद शाहजहांपुर में स्थित प्रसिद्ध श्री जानकी महाराज जी के प्रतिवर्ष होने वाले भव्य वार्षिक मेले का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री वीरेंद्र पाल सिंह यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अजय प्रताप सिंह यादव, ददरौल विधायक के भतीजे श्री अरविंद कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविंद कुमार सिंह, जेल अधीक्षक शाहजहांपुर श्री मिजाजी लाल जी, जिला पंचायत सदस्य श्री झब्बू सिंह यादव जी एवं श्री अविनाश सिंह जी सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने मेले में पहुंचकर आयोजन की गरिमा बढ़ाई।
समस्त आगंतुकों ने मेले की उत्कृष्ट एवं स्वच्छ व्यवस्था की सराहना की। मेले की सफलता में योगदान देने वाली पूरी मेला कमेटी को भारत परिषद उत्तर प्रदेश (भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय संगठन) की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
इस अवसर पर भारत परिषद उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन भारत के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री अजीत कुमार सिंह ने समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए मेले की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।