11 हजार बोल्टेज विद्युत लाइन शॉर्ट सर्किट से आग लगने 30 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख
11 हजार बोल्टेज विद्युत लाइन शॉर्ट सर्किट से आग लगने 30 बीघा की गेहूं की फसल जलकर राख
तहसीलदार नायब तहसीलदार लेखपाल ने पहुंचकर किया मौका मुआयना
मदद का दिलाया भरोसा किसानों को
रिपोर्ट-जुगल किशोर
थाना पनवाड़ी क्षेत्र के पनवाड़ी मौजा में लगभग 25 से 30 बीघा में 11 हजार बोल्टेज विद्युत लाइन शॉर्ट सर्किट से गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जिसमें खड़ी फसल गेहूं जलकर राख हो गई, ग्रामीणों वह खेत पर कर रहे कटाई स्थानीय पुलिस के द्वारा के लोगों की मदद से आग पर बड़ी मस्कत से काबू पाया गया और आग पूरी तरह से बुझा दिया गया सूचना पर पहुंचे आला अधिकारी नायब तहसीलदार तहसीलदार पनवाड़ी लेखपाल बृजेंद्र पाल ने मोके पर जाकर बारीकी से निरीक्षण किया और हर संभव किसानों को मदद के लिए तैयार हैं और त्वरित कार्रवाई करते हुए, सभी किसानों को साथ में ले जाकर ऑनलाइन सेंटर में ऑनलाइन कराया जा रहा है जिससे किसानों का मोआबाजा दिलाया जा सके सरकार के द्वारा इन लोगों को मदद मिल सके जिन लोगों की खड़ी फसल गेहूं की जल गई। किसानों ने बताया कि किसान
दिलीप पुत्र भागीरथ राजपूत उम्र 40 वर्ष ने 14 बीघा जमीन बलकट रखी है ,अकिश हाशमी,राना हाशमी, रिंकू हाशमी,
किसान
श्रीमती रामकुंवर पत्नी सुरेश पुत्र लक्षीराम उम्र 63 वर्ष ने 10 बीघा जमीन बलकट रखी हैं। संतोष साहू पुत्र देवीदीन साहू की,
कुशुम पत्नी मईयादीन
लगभग 3 -4 बीघा जमीन जमीन में आग लग गई,
सभी लोगों को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।