महोबा विधायक राकेश गोस्वामी के प्रयासों से कबरई थाना क्षेत्र में नई पुलिस चौकी की मिली स्वीकृति
महोबा विधायक राकेश गोस्वामी के प्रयासों से कबरई थाना क्षेत्र में नई पुलिस चौकी की मिली स्वीकृति
प्रवीण कुमार
महोबा: महोबा जनपद के सदर विधायक राकेश गोस्वामी के सतत प्रयासों के फलस्वरूप विधानसभा क्षेत्र महोबा के कबरई थाना अंतर्गत मध्य प्रदेश सीमा से लगे ग्राम पहरा में नवीन पुलिस चौकी की स्थापना की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान कर दी गई है।
इस महत्वपूर्ण निर्णय से मध्य प्रदेश सीमा से सटे ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी, जिससे क्षेत्र के नागरिकों में सुरक्षा की भावना विकसित होगी।
क्षेत्रीय जनता ने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह चौकी अपराध नियंत्रण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और सीमावर्ती गांवों की सुरक्षा को और सशक्त बनाएगी।
विधायक राकेश गोस्वामी ने जताया आभार
विधायक राकेश गोस्वामी ने इस स्वीकृति के लिए प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार जताते हुए कहा कि यह पुलिस चौकी क्षेत्र की कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करेगी तथा अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में सहायक होगी।
क्षेत्रीय जनता में हर्ष
इस निर्णय से कबरई थाना क्षेत्र एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों में हर्ष का माहौल है। नागरिकों ने कहा कि यह पुलिस चौकी लंबे समय से उनकी मांग थी, जिसे विधायक राकेश गोस्वामी के प्रयासों से साकार किया गया है।