अब संकल्प लिया है प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में पत्रकार प्राइवेट बार्ड बनें
पत्रकार प्राइवेट बार्ड की पुरानी यादें ।
अब संकल्प लिया है प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालय में पत्रकार प्राइवेट बार्ड बनें ।
भोपाल के जयप्रकाश चिकित्सालय में पत्रकार प्राइवेट बार्ड के लोकार्पण समारोह का आयोजन ।
सांसद स्व श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें ।
कार्यक्रम में स्वदेश के श्री राजेन्द्र शर्मा , जागरण के मालिक गुप्ता जी , नव भारत के मालिक एवं सांसद श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री प्रेम नारायण ठाकुर , लज्जाशंकर हरदेनिया , इन्दौर के ललित जैन,नई दुनिया के तिवारी जी ,
उस समय इतने ही बड़े समाचार पत्र थे ।जिस दिन पत्रकार प्राइवेट बार्ड का लोकार्पण था उसी दिन गुजरात से दिव्य भास्कर का भी विमोचन था ।
श्री रमेश अग्रवाल जी ने टेलीफोन पर बधाई दी थी ।
दो वार्ड का निर्माण तत्कालीन राज्यसभा सदस्य श्री प्रफुल्ल कुमार माहेश्वरी जी की सांसद निधि से बनें ।
जब कोई घटना किसी पत्रकार या उसके परिवार के साथ होती है तब कुछ करने का मन होता है ।
खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में संकल्प लिया है कि पूरे प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर पत्रकार प्राइवेट बार्ड सांसद निधि से बनें इसी कड़ी में बासोदा के मित्रों ने मेरे संकल्प में पहली आहुति के रूप में सांसद श्री रमाकांत जी भार्गव को पत्र दिया ।
यदि सभी पदाधिकारी निस्वार्थ भाव से काम करते हैं तो संकल्प शीघ्र पूरा होगा ।
यहां मैं एक बात स्पष्ट करना चाहूंगा कि जिस समय यूनियन के द्वारा पत्रकार प्राइवेट बार्ड बनें तब यूनियन का नाम एम पी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन नहीं था तब सिर्फ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन था ।
उस समय भी यूनियन श्रम विभाग में पंजीकृत थी ।विधान एवं नाम में संशोधन कराया गया था ।
आपका अपना नीरज जैन जिला झांसी उत्तर प्रदेश पत्रकार स्वयं सहायता समूह
सभी सक्रिय संगठनों के साथ समर्पित पत्रकार सुरक्षा हेतु तत्पर तैयार