पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश, कन्नौज के वार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया रविवार को निष्पक्ष और शंातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई
कन्नौज। पत्रकार सहायता समिति उत्तर प्रदेश, कन्नौज के वार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया रविवार को निष्पक्ष और शंातिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी बृजेश चतुर्वेदी की मौजूदगी में कोषाध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में कुल 128 मतों में से 89 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान और मतगणना की प्रक्रिया जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई। मतगणना के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कमेटी की सहमति से गलत पड़े 4 मतों को निरस्त कर दिया। बाकी के 85 मतों में से प्रिंस श्रीवास्तव को 49 मत मिले जबकि विवेक यादव को0 36 मत प्राप्त हुए। इस तरह प्रिन्स ने 13 मतों से जीत हासिल की। इस मौके पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिलाध्यक्ष पद पर देव पाल सिंह को निर्विरोध जिलाध्यक्ष, कन्नौज घोषित किया। ठीक इसी तरह महामंत्री पद हेतु सुनील सिंह को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। उक्त संपूर्ण प्रक्रिया पत्रकार सहायता समिति की प्रदेश निर्वाचन समिति के द्वारा संपन्न हुई जिसमें जनपद कन्नौज के कुछ सम्मानित अधिवक्ताओं ने भी अपेक्षित सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर शिवांक बाजपेई एडवोकेट, सतेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, कविता सिसोदिया तोमर एडवोकेट, कृष्णकान्त एडवोकेट, महासचिव कन्नौज बार एसोसिएशन कन्नौज, पारुल दुबे एडवोकेट, भूपेंद्र तोमर एडवोकेट मुख्य रुप से मौजूद रहे।
पत्रकार स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रेषित संचालक एवं रिपोर्ट ✒️नीरज जैन