दुग्ध उत्पादन की दिशा में साईंधाम निस्वारा की सराहनीय पहल

दुग्ध उत्पादन की दिशा में साईंधाम निस्वारा की सराहनीय पहल
डॉ मोतीलाल गुप्ता के इस प्रयास से क्षेत्र में बढ़ेगा दुग्ध उत्पादन

प्रवीण कुमार
पनवाड़ी, महोबा
साईंधाम निस्वारा में दुग्ध उत्पादन के लिए राजस्थान से दो नंदी यानी कि सांड मंगाए गए जो निशुल्क गायों को क्रॉस कर दुग्ध उत्पादन बढ़ाएंगे एवम देशी गायो की नश्ल बदलेगी और इनसे जो बछिया पैदा होगी उसमे6से7लीटर दूध निकलेगा गौरतलब हो कि यह कृषि प्रधान क्षेत्र है यहाँ पर हर किसान गाय रखता है और देशी गायो में दुग्ध की मात्रा कम होती है तो यह थार पार्कर नश्ल का यह सांड देशी गायो को क्रॉस कर उनकी प्रजाति बदलता है और दूध उत्पादन बढ़ाने में मदद गार साबित होता है साईंधाम निस्वारा के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता के इस प्रयास की क्षेत्रवासियों के द्वारा सराहना की जा रही कि उन्होंने यह एक अच्छा कदम उठाया है जिससे सभी गाय पालक लाभान्वित हो रहे हैं
उल्लेखनीय हो कि कोटरा वेहट, निस्वारा लौलारा, छतेसर नक रा मारग पूरा वेंदो आदि जगह से गाय आती है और निशुल्क क्रास कराकर नश्ल बदलने में सहायक हो रहे हैं गौरतलब हो कि बुंदेलखंड भी गर्म क्षेत्र है और राजस्थान का भीलवाड़ा भी गर्म क्षेत्र है तो उपर्युक्त वातावरण के लिए भी यह सांड वरदान साबित हो रहे हैं आगामी तीन चार साल में इसके क्रोस किये हुए बच्चे जब गाय का रूप ले लेंगे तब परिणाम आने शुरू हो जायेगे और दुग्ध उत्पादक से यह क्षेत्र फलित होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!