रायबरेली में सपा का विशाल जनसंवाद, प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

रायबरेली में सपा का विशाल जनसंवाद, प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

रायबरेली, 27 मार्च 2025 – उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के ग्राम दुलागंज, सनही विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी द्वारा विशाल जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्याम लाल पाल ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार ने आठ साल पूरे होने का जश्न मना रही है, लेकिन इस दौरान किसानों, मजदूरों और युवाओं की स्थिति बदतर होती चली गई।

किसानों की हालत दयनीय, युवा बेरोजगार – श्याम लाल पाल

प्रदेश अध्यक्ष श्री पाल ने कहा कि खाद, बीज, बिजली के बढ़ते दाम और उपज का उचित मूल्य न मिलने से किसान निराश और हताश हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी चरम पर है, मजदूरों को काम नहीं मिल रहा और वे पलायन को मजबूर हैं, जबकि पढ़े-लिखे युवा नौकरी के अभाव में अवसाद से जूझ रहे हैं।

भाजपा सरकार कर रही पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों का अपमान – अताउर्रहमान

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव एवं विधायक श्री अताउर्रहमान ने कहा कि संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर ने शोषितों-वंचितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का सपना देखा था, लेकिन भाजपा सरकार के मंत्री और नेता उनका अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों की एकजुटता ही भाजपा की हिटलरशाही और घमंडी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएगी।

पीडीए की एकता से बनेगी अखिलेश यादव की सरकार

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सीएल वर्मा, प्रदेश अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष श्री शकील नदवी, जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव, पार्टी नेता डॉ. शशिकांत शर्मा, श्री मुनीर अहमद और पूर्व प्रत्याशी श्री आरपी यादव समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं ने जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) समुदायों की एकता से समाजवादी पार्टी की विकासपरक सरकार बनेगी, और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश को नई दिशा मिलेगी।

किसानों ने ट्रैक्टरों पर सपा के झंडे लगाकर किया स्वागत

मेजरगंज के पास बड़ी संख्या में किसानों ने जिला पंचायत सदस्य श्री देशराज के नेतृत्व में अपने ट्रैक्टरों पर समाजवादी पार्टी का झंडा लगाकर प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं का भव्य स्वागत किया। किसानों ने कहा कि योगी सरकार के शासन में उनकी हालत खराब हो गई है और वे अब अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।

कार्यक्रम में कई प्रमुख नेता रहे मौजूद

इस अवसर पर श्री ओपी यादव, चौधरी सुरेश निर्मल, श्री योगेश्वर पटेल, श्री उमा शंकर पटेल, श्री मुनेश्वर पासी, श्री आफ़ताब अहमद रज्जू ख़ान, श्री शिवमूर्ति सिंह राना, डॉ. आई. जावेद, श्री अरुण प्रताप, श्री राजू यादव, श्री लालमन चौधरी, श्री छोटेलाल यादव समेत बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।

जनता ने दिखाई सपा में आस्था, चुनावी अभियान को मिली मजबूती

इस विशाल जनसंवाद कार्यक्रम के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। जनता की भारी भीड़ और समर्थन को देखते हुए यह स्पष्ट हो गया कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी मजबूत दावेदारी पेश करने जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!