स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पनवाड़ी में अभिभावक एवं शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन

स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पनवाड़ी में अभिभावक एवं शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन

नगर संवाददाता सरीफ अहमद पनवाड़ी

स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज पनवाड़ी में मंगलवार को अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्रों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा करना और अभिभावकों व शिक्षकों के बीच समन्वय स्थापित करना है। बैठक में विद्यालय की प्रबंध समिति शिक्षकों और बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, नैतिक मूल्यों और उनके व्यक्तित्व विकास पर चर्चा की गई साथ ही अभिभावकों ने अपने विचार साझा किये और शिक्षकों से छात्रों के प्रदर्शन में सुधार के लिए सुझाव मांगे। विद्यालय के नव आगंतुक प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने छात्रों के समग्र विकास के लिए स्कूल की आगामी योजनाओं और नई शिक्षक नीतियों की जानकारी दी उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय के साथ मिलकर बच्चों के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आवाहन किया। विद्यालय के संस्थापक जेपी राजपूत पंकज अग्रवाल एवं निर्देश रावत ने कहा कि अभिभावक शिक्षक बैठक से अभिभावकों को बच्चों के उन क्षेत्रों पर काम करने में मदद मिलती है जिनमें उनका बच्चा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है या किसी पहलू में पिछड़ रहा है। माता-पिता और शिक्षकों के बीच निरंतर संवाद उनके बच्चे की सीखने की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अभिभावकों ने बैठक को बहुत सकारात्मक और उपयोगी बताया उन्होंने स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की। यह बैठक छात्र, छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आयोजित की गई थी। इस मौके पर स्कूल प्रबंधन समिति के सभी सदस्य स्कूल के एमडी आदर्श अग्रवाल वाइस प्रिंसिपल गोविंद चतुर्वेदी, तेजप्रताप सिंह, लल्लूराम पाल, श्रीप्रकाश अग्रवाल और समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!