काशी में विकास की नई गाथा: डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे होने पर केशव प्रसाद मौर्य ने किया जनसंवाद

काशी में विकास की नई गाथा: डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे होने पर केशव प्रसाद मौर्य ने किया जनसंवाद

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उत्तर प्रदेश सरकार की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन’ की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए काशी के अभूतपूर्व विकास कार्यों का उल्लेख किया।

श्री मौर्य ने कहा कि “डबल इंजन सरकार” की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक संरचना का सपना साकार हो रहा है। उन्होंने बताया कि बाबा विश्वनाथ की इस पावन नगरी में बुनियादी ढांचे से लेकर पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के क्षेत्रों में ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिला है।

इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री दिलीप पटेल, वाराणसी महानगर के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप अग्रहरी, विधायकगण, महापौर, और अन्य गणमान्य लोग मंच पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान काशी की विकास यात्रा पर आधारित एक पुस्तक का विमोचन किया गया। साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। बच्चों को पाठ्य पुस्तकें और स्कूल बैग भी दिए गए, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति को प्रोत्साहन मिले।

उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा, “प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में काशी ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है। हम सब मिलकर काशी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे और बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी।”

जनता ने गर्मजोशी से इस कार्यक्रम में भाग लिया और सरकार की नीतियों व उपलब्धियों की सराहना की। काशी के विकास की यह यात्रा न सिर्फ उत्तर प्रदेश, बल्कि पूरे देश के लिए प्रेरणा बन रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!