गोरखपुर में ‘भारतीय योग-परंपरा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ का अवदान’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य उद्घाटन
गोरखपुर में ‘भारतीय योग-परंपरा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ का अवदान’ विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का भव्य उद्घाटन
गोरखपुर, 25 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। संगोष्ठी का विषय ‘भारतीय योग-परंपरा में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ का अवदान’ रहा, जिसमें देशभर से आए विद्वानों, योगाचार्यों और शोधार्थियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि योगिराज बाबा गम्भीरनाथ ने भारतीय योग परंपरा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने योग को केवल साधना नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला और समाज कल्याण का माध्यम बनाया। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दें।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति, स्थानीय जनप्रतिनिधि, योग विशेषज्ञ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संगोष्ठी में विभिन्न सत्रों के माध्यम से योगिराज बाबा गम्भीरनाथ के जीवन दर्शन और उनके योग योगदान पर गहन मंथन किया जाएगा।
यह संगोष्ठी 26 मार्च 2025 तक जारी रहेगी, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों से आए योगाचार्य अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।