हमीरपुर: अपर पुलिस अधीक्षक ने जुम्मे की नमाज के मद्देनजर पुलिस बल का किया निरीक्षण
हमीरपुर: अपर पुलिस अधीक्षक ने जुम्मे की नमाज के मद्देनजर पुलिस बल का किया निरीक्षण
हमीरपुर, 21 मार्च 2025 — आज हमीरपुर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और उपस्थित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल को सतर्क रहकर ड्यूटी निभाने, शांति व्यवस्था बनाए रखने और किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिकता है और सभी अधिकारी व जवान अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से निर्वहन करें।
निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।