मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ‘मुख्यमंत्री कमांड सेंटर’ का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया ‘मुख्यमंत्री कमांड सेंटर’ का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित ‘मुख्यमंत्री कमांड सेंटर’ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशभर में संचालित विभिन्न परियोजनाओं और विभागों के प्रदर्शन की गहन समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी स्तर पर गड़बड़ी या अनियमितता पाई गई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध है और सभी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से होना चाहिए।
निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे क्षेत्रीय स्तर पर भी परियोजनाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें, ताकि जनता को समय पर लाभ मिल सके।
प्रदेश सरकार की इस सख्ती से यह साफ संकेत गया है कि जनकल्याण योजनाओं में लापरवाही करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।