महोबा: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बैंकों की सुरक्षा जांच, जनता को साइबर ठगी से किया जागरूक
महोबा: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बैंकों की सुरक्षा जांच, जनता को साइबर ठगी से किया जागरूक
महोबा। पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल के निर्देशन में जिलेभर में बैंक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने बैंकों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की सघनता से जांच कर बैंक परिसर की सुरक्षा को परखा।
अभियान के दौरान पुलिस ने बैंक में मौजूद आम नागरिकों को साइबर फ्रॉड, धोखाधड़ी, जालसाजी और टप्पेबाजी जैसी घटनाओं से सतर्क रहने की अपील की। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि अनजान कॉल, लिंक या बैंक से जुड़ी गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले के बैंकों की सुरक्षा मजबूत बनी रहे और नागरिक सुरक्षित रह सकें।