पुलिस अधीक्षक महोबा ने की जनसुनवाई, फरियादियों की समस्याओं का हुआ समाधान
पुलिस अधीक्षक महोबा ने की जनसुनवाई, फरियादियों की समस्याओं का हुआ समाधान
महोबा। पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने पुलिस कार्यालय महोबा में जनसुनवाई आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनीं।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ने फरियादियों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्हें उचित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
श्री बंसल ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य जनता की आवाज सुनना और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी शिकायत को अनदेखा न किया जाए और न्यायसंगत कार्रवाई की जाए।
जनसुनवाई के दौरान कई फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, ठगी, अवैध कब्जे और अन्य मामलों से संबंधित शिकायतें प्रमुख रहीं। पुलिस अधीक्षक ने सभी मामलों पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और जन शिकायतों के निस्तारण की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया गया।
“जनता की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है, पुलिस प्रशासन हर समय जनता के साथ खड़ा है।” — पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक महोबा