थाना कुरारा पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना कुरारा पुलिस ने वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
हमीरपुर। पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना कुरारा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
आज दिनांक 18 मार्च 2025 को थाना कुरारा पुलिस ने मु0अ0सं0 264/2023 धारा 307 (हत्या का प्रयास), 504 (शांति भंग करने के लिए जानबूझकर अपमान), 506 (आपराधिक धमकी) आईपीसी तथा 3/25/27 आर्म्स एक्ट के तहत वांछित चल रहे अभियुक्त दीपक पुत्र शिवराम प्रजापति (उम्र करीब 35 वर्ष), निवासी ग्राम कुतुबपुर, थाना कुरारा, जनपद हमीरपुर को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।
पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सटीक सूचना के आधार पर उसे धर-दबोचा।
पुलिस टीम को मिली सराहना:
इस सफल गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक महोदया ने टीम को सराहना दी और इसी प्रकार कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहने की बात कही।
जनपद पुलिस द्वारा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।