जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन समस्याएं, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं जन समस्याएं, शिकायतों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश
महोबा: पुलिस अधीक्षक महोबा श्री पलाश बंसल द्वारा पुलिस कार्यालय महोबा में जनता की समस्याओं के समाधान हेतु जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने फरियादियों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और निस्तारण का भरोसा दिलाया।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों को तत्परता से निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की समस्याओं का निष्पक्ष और त्वरित समाधान पुलिस की प्राथमिकता है।
जनसुनवाई में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, जिनमें भूमि विवाद, घरेलू झगड़े, धोखाधड़ी, और अन्य शिकायतें शामिल रहीं। श्री बंसल ने सभी मामलों को संज्ञान में लेते हुए कहा कि हर शिकायत का न्यायोचित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
जनसुनवाई के इस प्रयास से जनता में पुलिस प्रशासन के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने जनता से अपील की कि वे किसी भी समस्या या अपराध की जानकारी निःसंकोच पुलिस को दें, ताकि समय पर उचित कार्यवाही हो सके।